उर्मिला सनावर ने किया खुलासा, ज्वालापुर से लड़ना चाहती है चुनाव, इसलिए सुरेश राठौर कर रहे विरोध




Listen to this article

न्यूज 127.
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने एक बार फिर सुरेश राठौर को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने हरिद्वार में प्रेस क्लब में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यह लड़ाई पति पत्नी और वो की नहीं है। यह लड़ाई है पति पत्नी और सत्ता की।
उर्मिला का आरोप है कि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चा​हती है, इसकी तैयारी उन्होंने की हुई। उन्हें कहा गया था कि आप हरिद्वार में जाकर तैयारी करो। उन्होंनें ज्वालापुर से जब चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की तो सुरेश राठौर ने इसका विरोध किया। यही वजह है कि वह उसके खिलाफ जा रहे हैं। उर्मिला ने और भी कई गंभीर आरोप लगाए। उनकी पहली प​त्नी पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि वह उनकी पत्नी नहीं है, उनकी जो बेटी है वह भी उनकी अपनी नहीं है। इसकी यदि डीएनए जांच करा ली जाए तो सब सामने आ जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान जहां उर्मिला ने सुरेश राठौर पर गंभीर आरोप लगाए वहीं ये भी कहा कि वह बहुत भोला है, उसे कोई भी बेवकूफ बना देता है। उर्मिला ने कहा कि वह अपने हक के लिए लड़ती रहेगी। कहा कि सुरेश राठौर को अपनी पहली पत्नी को छोड़कर अब मुझसे कोर्ट मैरिज करनी होगी। प्रेसवार्ता में उर्मिला ने दोनों के बीच हुई बातचीत की कुछ आडियो क्लिप भी सुनवाई।