न्यूज 127.
एसआईआर के विरोध में संसद परिसर में मकर द्वार के सामने विपक्ष का प्रदर्शन शुरू हो गया है। विपक्षी नेता हाथों में एसआईआर के विरोध वाले पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में मकर द्वार पर SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद परिसर में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में मौजूद दिखे। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सरकार विपक्ष के नोटिस स्वीकार करे और यह पक्का करे कि सदन ठीक से चले। SIR देश में एक बड़ा मुद्दा है। अगर वे चुनाव सुधारों पर चर्चा कर सकते हैं, तो वे इस बात से पीछे नहीं हट सकते कि संवैधानिक संस्थाएं चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं कर सकतीं।’
एसआईआर के विरोध में विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन



