दिवंगत धर्मेंद्र की अस्थियां पोते करण ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में की विसर्जित




Listen to this article


हरिद्वार।
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार की पवित्र हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में विधि-विधान के साथ विसर्जित कर दी गईं। अंतिम संस्कार की इस पारंपरिक रस्म को उनके पोते करण देओल ने अपने ममेरे भाई के साथ पूर्ण किया। देओल परिवार के तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने बताया कि करण अपने दादा की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे थे।

इस दौरान फिल्म अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य परिजन पीलीभीत हाउस स्थित गंगा घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान कर पितृ कर्म संपन्न किया। परिवार ने मां गंगा से धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरी धार्मिक परंपराओं के साथ पूजा-अर्चना की।

अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। करण और उनका ममेरा भाई साधारण स्कूटी से तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय व कमल श्रोत्रिय के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे। मीडिया को इस कार्यक्रम की कोई भनक नहीं लगने दी गई और परिवार की ओर से किसी प्रकार की तस्वीरें या जानकारी साझा नहीं की गईं। घाट पर सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष इंतजाम किए गए थे। अनुष्ठान पूर्ण होते ही देओल परिवार तत्काल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ था। उनके निधन पर फिल्म जगत सहित देशभर में शोक की लहर दौड़ गई थी। हरिद्वार में हुए इस पवित्र संस्कार के माध्यम से परिवार ने अपने प्रिय सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।

सन्नी और बॉबी की आंखों से बहते रहे आंसू
फिल्म अभिनेता सन्नी और बॉबी देओल अपने पिता के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी थे। तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने बताया कि कर्मकांड के दौरान सन्नी और बॉबी देओल की आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। पिता की अपूणीय क्षति उनकी आंखों में साफ देखी जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि सन्नी देओल ने अपने पूरे परिवार का नाम बही में दर्ज कराया है।