जिलाधिकारी सविन बंसल के जनता दर्शन में 176 फरियादों की शिकायतों पर एक्शन
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन-कल्याणकारी नीतियों, सुशासन और त्वरित समाधान की कार्यसंस्कृति से प्रेरित होकर देहरादून जनपद में आयोजित जिलाधिकारी जनदर्शन आमजन के लिए राहत, न्याय और भरोसे का सशक्त मंच बनता जा रहा है। सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने व्यक्तिगत रूप से 176 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अनेक मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजते हुए त्वरित व विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में घरेलू विवाद, संपत्ति विवाद, सीमांकन, ऋण माफी, आर्थिक सहायता, भरण-पोषण, प्रमाण पत्र, आपदा राहत, पेंशन, आवास और अवैध अतिक्रमण से जुड़े ज्वलंत मामलों की भरमार रही। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बेटी ने ही कर दी धोखाधड़ी: 93 वर्षीय बुजुर्ग के खाते से 10 लाख गायब
चलने-फिरने में असमर्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम सिंह ने अपनी ही बेटी पर बैंक खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी को मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बेटे ने धोखे से बनाई वसीयत, मां को न्याय का भरोसा
बुजुर्ग मुन्नी देवी ने शिकायत की कि पति के निधन के बाद उनके छोटे बेटे ने धोखे से सारी संपत्ति अपने नाम वसीयत करा ली। इस पर डीएम ने भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दर्ज कराते हुए वसीयत की विधिक जांच कराने के आदेश दिए। पंडितवाड़ी की बुजुर्ग लता त्यागी की बहू द्वारा घर से बाहर निकालने की शिकायत पर भी भरण-पोषण एक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पिता की मौत के बाद बेटी का छल, घर पर कब्जे की शिकायत
दुर्गा नगर निवासी राधा देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को रहने के लिए घर दिया था, लेकिन पति की मृत्यु के बाद बेटी ने धोखे से घर पर कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री करा ली। डीएम ने एडीएम को सब-रजिस्ट्रार से रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।
पति की मौत के बाद कर्ज में डूबी नेहा को राहत की उम्मीद
विधवा नेहा ने 5 लाख रुपये के बैंक ऋण को माफ करने की गुहार लगाई। करंट लगने से पति की मृत्यु के बाद वह किस्त भरने में असमर्थ हो गई हैं। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिली तत्काल राहत
80 प्रतिशत दिव्यांग वकील साहनी की पेंशन मौके पर तत्काल स्वीकृत की गई। वहीं 70 वर्षीय इंदु राजवंशी की वृद्धावस्था पेंशन के लिए मौके पर ही आय प्रमाण पत्र का आवेदन कराया गया।
गरीबी और इलाज संकट से जूझ रहीं महिलाओं को संबल
विधवा पिंकी देवी और एकादशी देवी को आर्थिक सहायता के लिए जांच के निर्देश दिए गए। गरीब महिलाओं सर्वेश व माहेश्वरी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राहत का आश्वासन दिया गया। छात्रा सपना को नर्सिंग की पढ़ाई जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता के लिए जांच के आदेश दिए गए।
दुर्घटना में पैर गंवा चुकी रेखा देवी को पेंशन व बेटी के विवाह हेतु मदद
एक पैर से दिव्यांग रेखा देवी को पेंशन स्वीकृत करने और उनकी बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता हेतु जांच के निर्देश दिए गए।
अवैध कब्जे, पेड़ कटान और बस सेवा पर सख्त रुख
थानों क्षेत्र में अवैध मस्जिद, मदरसा, ग्राम समाज व वन पंचायत भूमि पर कब्जों की शिकायतों पर एडीएम को सख्त जांच के आदेश दिए गए। दारागाड-कथियान मोटर मार्ग पर अतिक्रमण की संयुक्त जांच, कारगी ग्रांट में अवैध कब्जा हटवाने, और 33 केवी विद्युत लाइन हटाने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। भानियावाला–जौली–थानों मार्ग पर बस सेवा न होने पर एडीएम से रिपोर्ट तलब की गई।
चोरी, आपदा राहत और पुनर्वास के मामलों पर भी निर्देश
पुनीत अग्रवाल की चोरी की शिकायत पर सीओ को स्वयं समीक्षा के आदेश दिए गए। बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सहायता देने के निर्देश दिए गए। आपदा में मकान ध्वस्त होने पर अनीता चौहान के पुनर्वास प्रकरण में भी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए।
जनदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरिगिरी, एसडीएम विनोद कुमार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



