‘भारत को जानो’ क्विज प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर डीएवी हरिद्वार का पुरस्कार विजेता प्रदर्शन




Listen to this article

News 127, हरिद्वार
आईआईएमटी अकादमी, मेरठ में आयोजित प्रतिष्ठित ‘भारत को जानो’ क्विज प्रतियोगिता के क्षेत्रीय राउंड में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। उत्तराखंड (पश्चिम), उत्तराखंड (पूर्व), हस्तिनापुर, रोहिलखंड, पश्चिम यूपी और ब्रज प्रांतों सहित कुल आठ क्षेत्रों से आई शीर्ष आठ टीमों (16 छात्र) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में डीएवी हरिद्वार की टीम ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता अत्यंत व्यापक स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2 लाख विद्यार्थियों ने प्रारंभिक चरणों में भाग लिया। अनेक चयन चरणों को पार करते हुए अंततः केवल आठ श्रेष्ठ टीमें ही क्षेत्रीय मुकाबले में पहुँचीं, जहाँ डीएवी हरिद्वार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

डीएवी हरिद्वार की दमदार जीत

वरिष्ठ स्तर की टीम में शामिल
शौर्य जैन (कक्षा XII A) और निहारिका बिष्ट (कक्षा IX D) ने क्विज प्रतियोगिता के दौरान गहन ज्ञान, तीव्र समझ और अद्भुत आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। दोनों प्रतिभागियों ने उत्तराखंड (पश्चिम) के साथ-साथ संपूर्ण उत्तर मध्य क्षेत्र-1 का गौरव बढ़ाया।

मेंटर और विद्यालय प्रशासन को श्रेय

इस उल्लेखनीय उपलब्धि में टीम की मेंटर मिस नवदीप कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की अहम भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए सतत समर्थन, प्रेरणा और शैक्षणिक माहौल ने इस जीत को संभव बनाया। विद्यालय परिवार ने टीम और मेंटर को हार्दिक बधाई दी है।

अब लक्ष्य—राष्ट्रीय खिताब

क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही डीएवी हरिद्वार की टीम ने राष्ट्रीय राउंड में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित मुकाबला 11 जनवरी 2026 को पुणे में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के 10 विभिन्न क्षेत्रों से चयनित टीमें हिस्सा लेंगी।
यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और अब सभी की निगाहें राष्ट्रीय मंच पर टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टिकी हैं।

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और अनुशासन के साथ सफलता सुनिश्चित है।