न्यूज127, हरिद्वार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंदगी की खबर प्रकाशित होने पर कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन रखने के लिए निर्देशित किया। नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर दस हजार का जुर्माना ठोंक दिया। वही दूसरे मामले में अन्य 15 हजार का जुर्माना किया गया है।

विदित हो कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर समूचे हरिद्वार में स्वच्छता की मुहिम शुरू की गई है। जिलाधिकारी युद्ध स्तर पर हरिद्वार को स्वच्छ बनाने में संजीदगी दिखा रहे है। हरिद्वार के समस्त साधु संतों, स्वयं सेवी संस्थाओं और समाजसेवियों को स्वच्छता की मुहिम में जोड़कर हरिद्वार को क्लीन बनाने में जुटे है।
लेकिन तमाम प्रशासनिक कवायद के बावजूद कूड़ा उठाने वाली कंपनियां लापरवाही दिखा रही है। ऐसे ही न्यूज127 ने गुरूकुल कांगड़ी से जगजीतपुर मार्ग पर कूड़े के ढेर और डंपिंग जोन की खबर दिखाई। जिलाधिकारी ने इस खबर का संज्ञान लिया और तत्काल सफाई करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सफाई व्यवस्था को पूर्ण किया। हालांकि सफाई पूरी तरह से नही की गई। कूड़े का ढेर उठा लिया और आसपास तमाम गंदगी फैली हुई है। इसके चलते कंपनी पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है।



