देहरादून।
बेवरली हिल्स शालिनी स्कूल में 10 दिसंबर 2025 को आयोजित ‘क्वेस्ट 2025 – देहरादून रीजनल फ़िनाले’ में डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, रचनात्मकता और तार्किक क्षमता का ऐसा प्रभावशाली प्रदर्शन किया कि पूरे कार्यक्रम में विद्यालय का नाम सम्मान के साथ गूंजता रहा। प्रतियोगिता का उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों, सतत समाधान, खोज-आधारित अधिगम तथा विद्यार्थियों में जिज्ञासा व नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर—दोनों श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें डीएवी के छात्रों ने प्रारंभिक चरण से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल तथा दर्शकों का दिल जीता।
जूनियर श्रेणी में आयुष कंडवाल और वरुण कंडवाल ने अपनी ज्ञान-प्रतिभा के दम पर फाइनल चरण में स्थान पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
तीव्र प्रतिस्पर्धा से भरे सीनियर वर्ग में डीएवी के विद्यार्थियों ने अपनी तर्कशक्ति, विश्लेषण क्षमता और प्रेजेंटेशन स्किल के दम पर सबसे अलग पहचान बनाई। कक्षा 11 के छात्र आरव सिन्हा और अक्ष यादव ने दोनों चरणों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 20 दिसंबर 2025 को नोएडा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
इन प्रतिभाशाली छात्रों ने 5000/- का नगद पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों और शिक्षकों का मान गर्व से ऊंचा कर दिया। उनकी यह सफलता विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और छात्रों की कठिन मेहनत का सशक्त परिणाम है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल हमेशा से नवाचार, शोध-आधारित अधिगम और उच्च स्तरीय शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र भविष्य में भी इसी उत्साह और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय मंचों पर विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।
कार्यक्रम ने न केवल विद्यालय परिवार में उत्साह का संचार किया, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया है कि वे ऐसे शैक्षणिक आयोजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रदर्शित करें।



