डीएम अंशुल सिंह की त्वरित कार्रवाई, पीड़ित महिला को 24 घंटे में आर्थिक सहायता




Listen to this article

न्यूज 127. अल्मोड़ा।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने एक बार फिर तेज़ और प्रभावी प्रशासनिक निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए आपदा पीड़ित परिवार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। ग्राम काण्डे, विकास खण्ड ताकुला की खीला देवी पत्नी हेमचन्द्र दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को अपने क्षतिग्रस्त आवासीय भवन के संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची थीं।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पटवारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होते ही पीड़ित परिवार के आवास को तीव्र क्षति श्रेणी में मान्यता दी गई और आवश्यक आर्थिक सहायता मंजूर की गई। इसके तहत 10 दिसम्बर 2025 को खीला देवी को 1,00,000 का चेक प्रदान कर तत्काल राहत उपलब्ध कराई गई।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को भविष्य में भी आवश्यक सहयोग मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त आर्थिक सहायता हेतु संस्तुति अग्रसारित की गई है। इस पहल से स्पष्ट होता है कि जिलाधिकारी कार्यालय जनहित मामलों में त्वरित और जवाबदेह कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

खीला देवी ने प्रशासन की इस तत्परता और सहयोग के लिए जिलाधिकारी अंशुल सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तुरंत मदद उनके परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई है और इससे उनके मन में सुरक्षा व विश्वास की भावना और मजबूत हुई है। इस कार्रवाई ने अल्मोड़ा जिले में प्रशासन की कार्यकुशलता और जनसेवा की उच्च मानक की पुष्टि की है।