न्यूज 127.
गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी इसी साल जनवरी माह से फरार चल रहा था।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कोतवाली ज्वालापुर में दिनांक-01.01.2025 को पंजीकृत मु०अ०सं०-01/25 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा की जा रही है। इस मुकदमे में अभियुक्त नईम वांछित है। गिरफ्तारी से बचने के लिए नईम लगातार फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप वांछित इनामी अभियुक्त नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली थाना नागल जिला सहारनपुर उ०प्र० को नागल, थाना नागल जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार



