किड्‌जी स्कूल कनखल का 9वां वार्षिक उत्सव ‘तरंग’ धूमधाम से संपन्न




Listen to this article

स्कूल के नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा उपस्थिजनों का मन

न्यूज127
किड्‌जी स्कूल कनखल में 9वां वार्षिक उत्सव “तरंग” बड़े ही हर्षोल्लास, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ढाई वर्ष से अधिक आयु के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक उत्सव का थीम “तरंग” उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक रहा, जिसे बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, मुख्य अतिथि प्रवीन कुमार (सरस्वती विद्या मंदिर), डॉ प्रेमचन्द्र शास्त्री, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, ओ.डी. शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य, बक्सर पथरी इंटर कॉलेज) एवं प्रधानाचार्य रमणीक शाह सूद ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती अवंतिका (प्रधानाचार्य, किड्‌जी शिवालिक नगर) एवं रोहिताश (विभाग संपर्क प्रमुख, आरएसएस वाजिया) उपस्थित रहे। वहीं समाजसेवी तरुण वालिया ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। पूरे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अनीता राठोर एवं रेखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में किड्‌जी कनखल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका शर्मा ने विद्यालय के नौ वर्षों की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जी-लर्न की एकेडमिक मैनेजर ओम इंदर रावत की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियों में उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा को सराहा।

वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा देवी स्तुति, छोटा बच्चा नृत्य, डिस्को डांस, गढ़वाली नृत्य, पारिवारिक गीत, राधा-कृष्ण प्रस्तुति, ऑपरेशन सिंदूर, देशभक्ति नृत्य एवं राजस्थानी लोकनृत्य जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। एके​डमिक मैनेजर जी लर्न उत्तराखंड एंड उत्तर प्रदेश इंदु रावत उपस्थित रही।