दबिश देकर वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, सिंघावली अहीर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल कौशल शर्मा सोमवार देर रात मेरठ जिले में दबिश देकर वापस लौट रहे थे। उनके साथ बसोद गांव निवासी अजहरुद्दीन, गुड्डू और तैयब भी कार में सवार थे। रात करीब 2 बजे, जब उनकी कार मेरठ–बागपत रोड पर जानी नहर के समीप पहुंची, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सीधे हिंडन नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लंबे समय तक किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह 4 बजे, घायल गुड्डू को होश आया, जिसके बाद उसने परिजनों और पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बागपत की बालैनी थाना पुलिस और मेरठ की जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सिंघावली अहीर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस टीमों ने नदी किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त कार को देखा और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और अजहरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हेड कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैयब की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।