न्यूज 127.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एनएच-48 पर हुए एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसर एनएच—48 पर लॉरी और प्राइवेट बस में टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग जिंदा जल गए। ट्रक डाइवर की भी जलकर मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी के ड्राइवर ने लापरवाही से डिवाइडर पार किया। इसी दौरान बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में तुरंत आग लग गई। उस समय यात्री सो रहे थे। इस कारण उन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला। बस के कंडक्टर का कहना है कि वो बस में सो रहा था तभी अचानक बस में जोरदार टक्कर लगी और टक्कर लगते ही आग लग गई।
हादसे में बस का ड्राइवर और क्लीनर बच गए। ट्रक का ड्राइवर और उसका क्लीनर मरने वालों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।हादसे के बाद की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि जब बस में आग लगी हुई थी, तब बस के पास स्थानीय लोग मौजूद थे। चश्मदीद ने बताया, ‘हम बंगलूरू से दांडेली जा रहे थे। बस में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। फिर हमने लोगों के चीखने की आवाज सुनी। तब तक दूसरी बस में आग लग चुकी थी। हमने कुछ लोगों की मदद की, लेकिन धमाके के बाद हम कुछ नहीं कर सके।
वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सड़क हादसे की शुरूआती जांच में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई है। आईजीपी बीआर रविकांत गौड़ा ने कहा कि तीन लोग लापता हैं, उम्मीद है कि वे जिंदा होंगे। उन्होंने बताया कि एक शख्स की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।



