न्यूज 127, हरिद्वार
हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज विनय त्यागी गोलीकांड को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त और निर्णायक रुख अपनाया है। मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यपरक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल प्रभाव से विशेष जांच टीम का गठन कर दिया है। इस फैसले से साफ हो गया है कि पुलिस किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) शिशुपाल नेगी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में गठित एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि गोलीकांड से जुड़े हर पहलू, हर कड़ी और हर संदिग्ध गतिविधि की बारीकी से जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और अपराधियों को कानून के शिकंजे तक पहुंचाया जा सके। CIU यूनिट की मदद से तकनीकी विश्लेषण और खुफिया सूचनाएं भी जांच में जोड़ी जा रही हैं। समयबद्ध रिपोर्ट के निर्देश
एसआईंटी को निर्धारित समय सीमा में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। टीम ने जांच कार्य शुरू कर दिया है।
हर एंगल से होगी पड़ताल
एसआईटी गोलीकांड के पीछे की वजह, संभावित साजिश, हथियारों की आपूर्ति, आरोपियों की भूमिका और आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच करेगी। जांच के दौरान साक्ष्य संकलन, प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान, तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और खुफिया इनपुट को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच किसी भी दबाव या प्रभाव से मुक्त होकर की जाए।
SIT टीम में ये अधिकारी शामिल
गठित SIT में जनपद के अनुभवी पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है—
उप निरीक्षक मनोज नौटियाल – थानाध्यक्ष पथरी
उप निरीक्षक अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष बहादराबाद
उप निरीक्षक विपिन कुमार – कोतवाली लक्सर
हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया – कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल महिपाल – CIU यूनिट, रुड़की



