मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का एंजेल चकमा हत्याकांड पर मानवीय कदम




Listen to this article

न्यूज 127, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के हत्याकांड को अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सोमवार को एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर वार्ता की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है और पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से आहत हैं और पीड़ित परिवार के दुःख को भली-भांति समझते हैं। उत्तराखंड हमेशा से शांत, सुरक्षित और शिक्षा का केंद्र रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र अध्ययन के लिए आते हैं। इस तरह की घटना प्रदेश की छवि के विपरीत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एंजेल चकमा के परिजनों को त्वरित राहत, पहली किश्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 की धनराशि का चैक भेज दिया गया है। यह सहायता अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह प्रकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजा गया। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर की संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलास्तरीय समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पीड़ित पिता से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।