अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण तहसील क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत प्रदान की है। विनायक–भिकियासैंण मोटर मार्ग पर सेलापानी के पास आज सुबह लगभग 7:30 बजे केमू बस (यूके-07-पीए-04025) के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 यात्री घायल हुए थे।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली के अंतर्गत मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर से प्राप्त दुर्घटना जांच आख्या के आधार पर कुल 14 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा से आरटीजीएस के माध्यम से तहसीलदार भिकियासैंण को उपलब्ध करा दी गई है, ताकि मृतकों के परिजनों को शीघ्र भुगतान किया जा सके। जिलाधिकारी ने राहत वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरतने और सभी आवश्यक अभिलेख समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन की अपील भी की।
भिकियासैंण बस दुर्घटना: मृतकों के परिजनों को 14 लाख की राहत मंजूर


