न्यूज 127, हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर की जा रही कार्रवाई के तहत श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
श्यामपुर पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों (स्मैक, चरस, गांजा आदि) की तस्करी में लिप्त शिवा उर्फ लड्डू गैंग के कुल 3 सदस्यों के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर दिनांक 01.01.2026 को मु0अ0सं0 01/2026 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों एवं थानाध्यक्ष श्यामपुर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गईं। पुलिस टीम ने 2 जनवरी को उत्कृष्ट सुरागरसी-पतारसी के आधार पर अभियुक्त शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेन्द्र, निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (गैंग लीडर) को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया। दूसरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मदन शर्मा पुत्र सुखवीर, निवासी हरिपुरकलां, थाना रायवाला, जनपद देहरादून को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही गैंग के अन्य फरार सदस्य की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है तथा सर्विलांस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।
शिवा उर्फ लड्डू गैंग का लीडर साथी समेत गिरफ्तार



