न्यूज 127. हरिद्वार।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में विधायक मदन कौशिक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में फल-फूल रहे नशे के अवैध कारोबार को लेकर सरकार और स्थानीय विधायक पर सीधा हमला बोला है। आरोप है कि क्षेत्र में शराब ही नहीं, बल्कि नशीले इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं, और इस पूरे नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण हासिल है। युवक की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा विधायक मदन कौशिक के आवास का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि नशे के ज़रिये युवाओं को खत्म करने की साजिश है। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब दूसरे देशों में नशे की मामूली मात्रा पर कड़ी सज़ा दी जाती है, तो हरिद्वार में नशे का कारोबार बेखौफ कैसे चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।
हरिद्वार में नशे के अवैध कारोबार को लेकर कांग्रेस ने स्थानीय विधायक को घेरा



