हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रोड़ी बेलवाला स्थित दीनदयाल पार्किंग में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। 10 जनवरी 2026 को लगभग 13:45 बजे पार्किंग से निकल रही एक वैगन आर कार के चालक ने पार्किंग शुल्क अदा किए बिना बैरियर तोड़ते हुए वाहन भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पार्किंग कर्मचारी सहदेव सिंह को वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि सहदेव सिंह पुत्र बलबीर सिंह, निवासी बोगला बहादराबाद, जनपद हरिद्वार, उम्र 56 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल को जॉली ग्रांट अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है, वहीं क्षेत्र में भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
पार्किंग शुल्क न देने पर कार चालक की लापरवाही, कर्मचारी को कुचलकर मौत



