रस्साकसी नहीं, लालढांग में दिखी ‘पुतलाकसी’, पुलिस–कांग्रेस आमने-सामने




Listen to this article

हरिद्वार
यूं तो रस्साकसी के मुकाबले आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस और पुलिस के बीच पुतलाकसी देखने को मिली। कांग्रेस जब मुख्यमंत्री का पुतला जलाने को लेकर आगे बढ़ी तो पुलिस सामने आ गए। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर जोर-आजमाइश हुई। पुलिस ने पुतले को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके चलते कांग्रेस पुराली जलाकर ही अपने प्रदर्शन कर पाई।


आमतौर पर देखी जाने वाली रस्साकसी से इतर लालढांग में ‘पुतलाकसी’ का नजारा देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के लिए आगे बढ़े, मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुतला कब्जे में लेने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुतले को लेकर कुछ देर तक खींचतान का माहौल बना रहा, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने संयम बरतते हुए बमुश्किल पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों से छीन लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुतला हाथ से निकल जाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ। उन्होंने पुराली में आग लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी से स्थिति पर काबू पाया गया और किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचाव हो सका। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय तक तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए।