महिला से पड़ोसियों ने की अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसियों पर स्कूटी से टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश, रास्ता रोकने, अभद्र व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आंबेडकर ज्वालापुर निवासी पलविन्दर कौर पत्नी राम सिंह ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर 2025 की शाम उसके पड़ोस में रहने वाले अभिमन्यु कुमार ने जानबूझकर स्कूटी से उसे टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे उसे गंभीर चोट लग सकती थी। पीड़िता का कहना है कि उसने किसी तरह खुद को बचाया। इसी दौरान अभिमन्यु का भाई विवेक कुमार उसे क्रोधित नजरों से घूरता रहा, जो आए दिन उसके साथ इस तरह का व्यवहार करता है।
महिला का आरोप है कि इससे पहले 19 नवंबर 2025 की रात को विवेक कुमार ने अपने मित्र के साथ मिलकर उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उसके माता-पिता राजेश कुमार और शारदा देवी ने भी गाली-गलौज की। पीड़िता का दावा है कि यह पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज और उसके बयानों के आधार पर अभिमन्यु कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार और शारदा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने की है।