न्यूज 127. नई दिल्ली।
हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें रिलेशनशिप काउन्सलिंग पर आधारित पुस्तक “प्री-वेडिंग काउन्सलिंग जागरूकता ही समाधान” पुस्तक की प्रति भेंट की।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह पुस्तक आज के तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश में वैवाहिक जीवन को लेकर जागरूकता बढ़ाने, आपसी संवाद को मजबूत करने तथा भावनात्मक संतुलन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विशेष रूप से युवा पीढ़ी को जिम्मेदार, संवेदनशील एवं सशक्त दांपत्य जीवन की ओर मार्गदर्शन प्रदान करती है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि देवभूमि विकास संस्थान द्वारा प्री-वेडिंग काउन्सलिंग विषय पर निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री रावत संस्थान के संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं। संस्थान द्वारा वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें वृक्षारोपण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, नेत्रदान-देहदान जागरूकता, नदियों के पुनर्जीवन के प्रयास, स्वच्छता अभियान सहित अन्य जनहितकारी गतिविधियाँ शामिल हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि विकास संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संस्थान को भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ समाजहित में कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।



