पार्किंग मैनेजर को कुचलने वाले दोनों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार




Listen to this article

हरिद्वार।
कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, रोड़ीबेलवाला में हुए पार्किंग मैनेजर की मौत के मामले में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया है।
10 जनवरी 2026 को वादी प्रताप सिंह प्रताप पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर, रुड़की (हरिद्वार) हाल निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, रोड़ीबेलवाला द्वारा कोतवाली नगर में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 21/2026 धारा 105 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया कि वैगनआर कार चालक द्वारा पार्किंग शुल्क न देकर बैरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया गया। वाहन रोकने पर पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार को जान से मारने की नीयत से कुचल दिया गया, जिससे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चमगादड़ टापू की आड़ से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल पुत्र बिनोद, निवासी मकान संख्या-493, जोशी चौहान-86, बहालगढ़ थाना बहालगढ़, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 22 वर्ष तथा सूरज पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी ग्राम भट्टा गांव, पंचशील कॉलोनी, थाना सेक्टर-27, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 34 वर्ष शामिल हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द किशोर ग्वाड़ी, उप निरीक्षक चरण सिंह, अपर उप निरीक्षक सन्दीप वर्मा, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल पवन एवं कांस्टेबल दिनेश शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।