सोशल मीडिया की ताकत, डीएम के निर्देश पर चमका पॉलिटेक्निक क्षेत्र




Listen to this article

हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर उठी जनआवाज ने प्रशासनिक संवेदनशीलता को नई दिशा दी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के त्वरित संज्ञान के बाद वर्षों से उपेक्षित राजकीय पॉलिटेक्निक, सिडकुल क्षेत्र की गंदगी आखिरकार इतिहास बन गई। प्रशासनिक सक्रियता के चलते एक ही दिन में भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बना दिया गया।
सिडकुल एवं बीएचईएल की भूमि पर फैला करीब 180 टन कूड़ा लंबे समय से विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा था। सोशल मीडिया पर मामला सामने आते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बिना देरी किए संबंधित विभागों को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


टाउनशिप प्रशासन विभाग, बीएचईएल ने जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर ने भी अभियान में सक्रिय सहयोग देते हुए जेसीबी मशीन और चालक उपलब्ध कराए। समन्वय का असर यह रहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक से लगभग 80 मीटर तक फैले पूरे कूड़े का पूर्ण रूप से उठान कर दिया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की संजीदगी से शुरू किए गए इस सफाई अभियान से न केवल क्षेत्र की तस्वीर बदली, बल्कि विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासन की संवेदनशीलता और सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका का सशक्त उदाहरण बताया। प्रशासन का यह कदम स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनसरोकार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।
वरिष्ठ पत्रकार अरूण कश्यप ने कहा कि यकीनन स्वच्छता सर्वेक्षण में हरिद्वार बड़ी छलांग लगायेगा।
युवा पत्रकार मनोज कश्यप ने कहा कि जिलाधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते है। समाधान धरातल पर नजर आता है। समाजसेवी और पत्रकार विकास तिवारी ने भी जिलाधिकारी के इस कार्य की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।