वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकेश चौहान ने सिकन्दराराऊ विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क, केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी




Listen to this article

न्यूज 127, सिकन्दराराऊ (हाथरस)।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश चौहान ने सिकन्दराराऊ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के तहत व्यापक स्तर पर लोगों से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में जाकर आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं व सुझावों को गंभीरता से सुना।
मुकेश चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के कल्याण को ध्यान में रखते हुए अनेक जनहितकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने पात्र लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की।
मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए। मुकेश चौहान ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों से समन्वय कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण करना ही उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाकर ही जनसेवा और जनविश्वास को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा के मंडल व जिला स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोगों ने मुकेश चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे उम्मीदें की