न्यूज 127.
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिल रहा है। देर रात से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह ब्रहम मुहुर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगायी।
आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पैड़ी पर जुटनी शुरू हो गई थी, इसके बाद ब्रह्ममुहूर्त से पहले ही गंगा घाटों पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज रात्रि संक्रांति का संक्रमण काल है, जबकि पुण्य काल कल पूरे दिन रहेगा। स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात है, वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की पल-पल की निगरानी की जा रही है। आज एकादशी का भी व्रत है। इसलिए गंगा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ भी किया जा रहा है।



