न्यूज 127.
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार में एहतियाती कदम उठाए हैं। मौसम विभाग ने 14 जनवरी 2026 को जारी मौसम के पूर्वानुमान में जनपद हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में 15 जनवरी को कहीं-कहीं घने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर जनपद हरिद्वार के समस्त निजी विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी 2026 का अवकाश घोषित किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवकाश अवधि के दौरान विद्यालय प्रबंधन छात्रहित में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित कर सकते हैं। हालांकि किसी भी स्थिति में विद्यालय परिसरों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई निजी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र आदेश की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम की गंभीरता को समझें और जारी निर्देशों का पालन करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।



