हरिद्वार।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी 7 दिवसीय जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के तहत हरिद्वार जनपद में 16 जनवरी 2026 को घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने और कुछ स्थानों पर शीतलहर/शीत दिवस की स्थिति की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम चेतावनी के मद्देनज़र विद्यार्थियों और छोटे बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 जनवरी 2026 को पठन-पाठन कार्य पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
हालांकि, विद्यालय प्रबंधन छात्रहित में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित कर सकते हैं। वहीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एवं प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों एवं संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया
हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी



