हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभिनव चौहान (17 वर्ष) पुत्र समीर उर्फ कुलदीप चौहान के रूप में हुई है। अभिनव 11वीं कक्षा का छात्र था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिजनों के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे अभिनव खाना खाकर अपने कमरे में गया था। रात तीन बजे तक किसी से फोन पर बात करता रहा। इसके बाद सुबह जब मां कमरे में गईं तो उन्होंने देखा कि अभिनव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। यह देख मां बदहवास हो गईं और परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहन है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
HARIDWAR कक्षा 11 के छात्र ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड



