देहरादून।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 एवं 22 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे ऋषिकेश और हरिद्वार में आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके इस दौरे को प्रदेश के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अपने दौरे के प्रथम दिन 21 जनवरी 2026 को अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां वे गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2:45 बजे गीता भवन, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। गीता प्रेस की पत्रिका कल्याण भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों एवं सनातन परंपराओं के प्रचार-प्रसार में लंबे समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। शताब्दी अंक का विमोचन इस ऐतिहासिक यात्रा का प्रतीक माना जा रहा है।
दूसरे दिन 22 जनवरी 2026 को केन्द्रीय गृह मंत्री हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। सुबह 10 बजे वे पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद वे गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज में ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात बैरागी द्वीप में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड की आध्यात्मिक, सामाजिक एवं सेवा परंपराओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 21–22 जनवरी को हरिद्वार व ऋषिकेश में कार्यक्रम



