न्यूज 127, नई दिल्ली।
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) में नए गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इस क्रम में उत्तराखंड से पंकज मेसौन को राज्य प्रतिनिधि के रूप में बोर्ड का गैर-सरकारी सदस्य नामित किया गया है, जिसे राज्य के व्यापारिक वर्ग के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
यह आदेश 21 जनवरी 2026 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली से जारी किया गया। आदेश के अनुसार, विभाग की 26 जुलाई 2019 एवं 17 दिसंबर 2019 की अधिसूचनाओं के अनुपालन में व्यापार संघों तथा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों को नामित किया गया है। सभी गैर-सरकारी सदस्यों का कार्यकाल आदेश की तिथि से दो वर्ष अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निर्धारित किया गया है।
डीपीआईआईटी द्वारा जारी सूची के अनुसार, व्यापार संघ के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आदर्श मंडी स्थल व्यापारिक एसोसिएशन (आढ़ती संघ) से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है। वहीं राज्य प्रतिनिधियों में केरल से सिराजुद्दीन एलथोडी तथा उत्तराखंड से पंकज मेसौन को नामित किया गया है।
विदित हो कि पंकज मेसौन की नियुक्ति से उत्तराखंड के व्यापारियों, लघु उद्योगों एवं आंतरिक व्यापार से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने में मजबूती मिलेगी। सरकार का उद्देश्य एनटीडब्ल्यूबी के माध्यम से व्यापारिक समुदाय के कल्याण से जुड़े सुझावों को नीति निर्माण में शामिल करना है।
राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड में उत्तराखंड से पंकज मेसौन बने सदस्य



