केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने किया अभिनंदन




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय हरिद्वार जनपद आगमन पर हेलीपैड पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
स्वागत के दौरान अमित चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर केंद्रीय गृह मंत्री का अभिनंदन किया तथा उनके आगमन को जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश ने आंतरिक सुरक्षा, सुशासन और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा और समर्थकों ने इसे ऐतिहासिक पल बताया।