पथ प्रवाह, हरिद्वार।
तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पिछले दो महीने 6 दिन से जनपद हरिद्वार यह अभियान शहर से लेकर गांव तक लगातार चलाया जा रहा है। शुक्रवार को धर्मनगरी में खराब मौसम के बावजूद अभियान जारी रहा। हाइवे पर परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों ने स्वयं अपने हाथ में झाड़ू पकड़कर अभियान में सहयोग किया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित इस अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विभागवार रोस्टर भी तैयार किया है। शुक्रवार को परिवहन विभाग और एनएचएआई द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के “हरिद्वार स्वच्छ हो अपना” के संकल्प को साकार करने की दिशा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें एआरटीटो प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन और समस्त कार्यालय स्टाफ के अलावा इंटरसेप्टर टीम हरिद्वार, टास्क फोर्स गोवर्धनपुर एवं चिड़ियापुर, एनएचएआई रूड़की और नजीबाबाद के अलावा एनएच -334ए की सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान हरिद्वार–दिल्ली, हरिद्वार–लक्सर एवं हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सड़क किनारों, सर्विस लेन, डिवाइडर, बस स्टॉप, सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे की साफ-सफाई कराई गई तथा अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। आमजन, वाहन चालकों और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वाहनों में गार्बेज बैग रखने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं दूसरी शहरी क्षेत्र में नेचर फाउंडेशन और नगर निगम द्वारा गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हाथों में थामी झाडू, हाइवे से साफ किया कचरा




