दीक्षांत समारोह में एचईसी की छात्राओं को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मैडल




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की मेधावी छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, टिहरी के षष्ठम दीक्षांत समारोह में प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। संस्थान की बीएससी (माईक्रोबायोलॉजी) की छात्रा श्रुति शर्मा, बीएससी (ऑनर्स) बायोटैक्नोलॉजी की छात्रा सुरभि, एमएससी (कम्प्यूटर साईंस) की छात्रा चारू मिश्रा, बीए की छात्रा सृष्टि राय ने अपने पाठ्यक्रमों में टॉप करते हुए यह सम्मान हासिल किया।

विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैम्पस में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में महामहीम राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्राओं को उपाधि व गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने गोल्ड मैडलिस्ट छात्राओं व अविभावकों को अपनी शुभकॉमनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं ने हरिद्वार शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह पल एचईसी कॉलेज के लिये गौरवपूर्ण है, यह उपलब्धि एचईसी कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली, समर्पित संकाय एवं सदृढ एकेडमिक वातावरण का सशक्त प्रमाण है।

संस्थान की प्राचार्या डा. तृप्ति अग्रवाल ने छात्राओं को अपनी शुभकॉमनाएं देते हुए कहा कि एचईसी संस्थान उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। षष्ठम दीक्षांत समारोह एचईसी कॉलेज के लिये एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक रहा। समारोह में सम्मानित छात्राओं के साथ शिक्षिका डा. दीपिका संगतानी उपस्थित रहीं।