रुड़की में पिता-पुत्र पर फावड़े से जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
रुड़की से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी है। यहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा शेख गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बेखौफ होकर पिता और उसके बेटे पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामला संज्ञान में आने पर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों ने जावेद उर्फ भोला और उनके बेटे जुनैद को घेरकर उन पर एक के बाद एक कई वार किए। हमला इतना भीषण था कि दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह हमलावरों से पिता और पुत्र को बचाया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही झबरेड़ा पुलिस हरकत में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।