मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बाल विवाह मुक्ति रथ को दिखाई हरी झंडी




Listen to this article

न्यूज 127, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा देहरादून में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संचालित बाल विवाह मुक्ति रथ को फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रथ एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगा, जिसका उद्देश्य दूरस्थ, ग्रामीण एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों तक पहुँच बनाकर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध सशक्त और समयबद्ध संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बाल विवाह समाज के समग्र विकास में एक गंभीर बाधा है और इसके उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।
यह जन-जागरूकता अभियान 24 जनवरी 2026 से 08 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विभिन्न गाँवों, शहरी बस्तियों, स्कूलों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य सामुदायिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, संवाद सत्र, शपथ कार्यक्रम, परामर्श शिविर, आईईसी सामग्री का वितरण तथा जनसंवाद जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना, समर्पण सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन पंवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।