16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एडीएम दीपेंद्र नेगी ने दिलायी शपथ




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय सभागार रोशनाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपेंद्र नेगी अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय, प्रलोभन, व बिना किसी भेद भाव के अपना मताधिकार का प्रयोग करना है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि वर्ष 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तथा 25 जनवरी 2011 को 60 वर्ष पूरे होने पर इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इसके उपरांत प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को संपूर्ण देश में लोकतंत्र में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी बढ़ाने मतदाता जागरूकता गतिविधियों एवं नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है “My India, My Vote ” तथा इसका सूत्र वाक्य अर्थात टैगलाइन है “Indian Citizen at the Heart of Indian Democarcy” है।
इसके उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित गीत “मैं भारत हूं” का प्रसारण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, राजकीय कार्मिकों, गणमान्य नागरिकों तथा प्रथम एवं नवीन मतदाता आदि को मतदाता शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने स्वीप हरिद्वार द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को प्रदर्शित करते हुए तैयार किए गए वार्षिक कैलेंडर तथा राज्य मस्कट सुम्याल और सरूली आधारित बैज का अनावरण किया गया। जिसे समस्त उपस्थित गणमान्य लोगोंं को लगाया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने 18 से 19 आयु वर्ग के प्रथम एवं युवा मतदाताओं आदित्य, उन्नति, अक्षिता आदि को पहचान पत्र तथा बैज अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात डॉ संतोष कुमार चमोला प्रभारी जनपद स्वीप प्रकोष्ठ, हरिद्वार में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिछले वर्ष स्वीप के अंतर्गत किए गए मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यों को प्रदर्शित करते हुए अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष चयनित थीम के अनुसार जनपद में विभिन्न स्तर जैसे विद्यालय, सकुल, विकासखंड तथा जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, स्लोगन लेखन, निबंध, रील निर्माण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार के मुख्य द्वार पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से श्री आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज की शिक्षिका दीपा शर्मा तथा बालिकाओं कनक, मन्नत, निधि, शिवानी, माही, जेसिका, कंचन द्वारा इस वर्ष निर्धारित थीम आधारित रंगोली निर्मित की गईI मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों द्वारा ने रंगोली का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, राजकीय कार्मिकों, गणमान्य नागरिकों तथा आम जनमानस की सक्रिय प्रतिभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को लोकतंत्र के इस महान पर्व पर हार्दिक बधाई प्रेषित की।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित चित्रकला, निबंध, नारा लेखन तथा रील निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात विगत वर्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार और आम जनता तक पहुंच और सुचारू संचालन हेतु नामित आईकॉन रमेश भटेजा, वैशाली शर्मा और मनोज कुमार को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर जनपद में स्वीप कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे जनपद स्तरीय स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ संतोष कुमार चमोला, प्रशांत बडोला, गोविंद कुर्ल, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद आदिल, साहिल को भी सम्मानित किया गया। साथ ही विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहे रमेशचंद्र चौधरी, चंद्रभूषण, निशांत चौहान को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों, कलेक्ट परिसर के अधिकारियों और कार्मिकों एवं गणमान्य नागरिकों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित कैलेंडर एवं टोपी भेंट की गई, जबकि समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हूडी, टोपी, डायरी आदि आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन संबोधन में अरुणेश पैन्यूली सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धनपाल सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी, किरण सकलानी, मांगेराम, मुकेश, नेत्रपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले प्रतिभागी हैं:—

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

  1. जिया प्रथम स्थान
  2. सारिका द्वितीय स्थान
  3. सुहाना तृतीय स्थान

निबंध प्रतियोगिता

  1. तस्मीना प्रथम स्थान
  2. कशिश द्वितीय स्थान
  3. आसना अंसारी तृतीय स्थान

चित्रकला प्रतियोगिता

  1. जेबा खान प्रथम स्थान
  2. राखी द्वितीय स्थान
  3. संध्या सैनी तृतीय स्थान

रील निर्माण प्रतियोगिता

  1. पारुल वर्मा प्रथम स्थान
  2. राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर द्वितीय स्थान
  3. राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर तृतीय स्थान