डीएवी देहरादून में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भव्य आशीर्वाद समारोह




Listen to this article


देहरादून।
डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन भारतीय संस्कृति एवं वैदिक परंपराओं के अनुरूप अत्यंत गरिमामय वातावरण में किया गया। समारोह की शुरुआत परमपिता परमात्मा के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन द्वारा की गई।


प्रातःकालीन बेला में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया, सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मस्तक पर चंदन व रोली का तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत कक्षा 12 के छात्र यज्ञ वेदी के समक्ष उपस्थित हुए और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की मंगलकामना के साथ विधिवत हवन अनुष्ठान में आहुतियाँ दीं। सकारात्मक सोच, उज्ज्वल भविष्य और सफलता की भावना से परिपूर्ण इस अनुष्ठान के अंत में प्रधानाचार्या सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ समारोह का विशेष आकर्षण रहीं। नृत्य-नाटिका, मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य एवं भावपूर्ण गीतों के माध्यम से उन्होंने कक्षा 12 के साथ बिताए खट्टे-मीठे पलों को सजीव कर दिया, जिससे वातावरण भावुकता से भर उठा।


विद्यालय की हेड गर्ल श्रेया ध्यानी ने अपने विदाई भाषण में विद्यालय में बिताए प्रत्येक क्षण को जीवन का अविस्मरणीय अध्याय बताते हुए सभी शिक्षकों तथा प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं हेड बॉय कार्तिकेय बर्थवाल ने भी विद्यालय में बिताए सुखद अनुभवों को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए भावविभोर होकर विदाई ली।


इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक साउद जैदी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए नकारात्मकता त्यागकर सकारात्मक सोच अपनाने, आत्मविश्वास एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा सरस्वती माता के आशीर्वाद की कामना की।
समारोह में मिस्टर डीएवी का सम्मान यश डिमरी को तथा मिस डीएवी का ताज श्रेया ध्यानी को पहनाया गया। विद्यार्थियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विशिष्ट उपाधियों से सम्मानित किया गया। विज्ञान के क्षेत्र में हरगोविंद खुराना उपाधि अर्णव भारद्वाज को, सी. वी. रमन उपाधि आर्यन रावत को, श्रीनिवास रामानुजन उपाधि अमोघ उनियाल को, प्रफुल्ल चंद्र रे (रसायन विज्ञान) उपाधि यथार्थ सेमवाल को तथा अमर्त्य सेन उपाधि धैर्य बब्बर को प्रदान की गई। गीता गोपीनाथ (अर्थशास्त्री) के सम्मान से प्रार्थना भट्ट को अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त डीएवी कंप्यूटर गीक सूर्यांश नेगी, आईपी विजार्ड वैभवी शर्मा, मिस हॉस्पिटैलिटी स्नेहा चौहान एवं प्राची जोशी तथा सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखिका (हिंदी) आयुषी बडोनी सहित अनेक विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की मैनेजर डॉ. अल्पना शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि डीएवी संस्थान का उद्देश्य केवल परीक्षा परिणाम तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 के विद्यार्थी विद्यालय की पहचान हैं और उन्हें विश्वास है कि ये छात्र न केवल बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
समारोह का समापन विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा डीएवी के मूल्यों को सदैव अपने जीवन में आत्मसात करने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ। प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने विद्यार्थियों को परिश्रम, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने, प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ने और बिना भय के आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अंत नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है।
अंत में सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।