एसएसपी ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ












Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 77वें गणतंत्र के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी। अलग-अलग मेडल से सम्मानित अधिकारियों के नाम पुकार कर उनके कार्यों की प्रशंसा की।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र मेहरा द्वारा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज। पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी गई। जनपद जनपद के सभी थाना कार्यालय में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई पटकथा लिखती हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार में तैनात 11 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति डिस्क से किया गया सम्मानित
सेवा एवं विशिष्ट कार्यों के आधार पर किया गया है सम्मानित।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)
1- सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
1- पूर्ण सिंह रावत, मुख्य आरक्षी, जनपद हरिद्वार।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)
1- जितेंद्र चौधरी, एसपी हरिद्वार
2- निशा यादव, एसपी हरिद्वार
3- अभय कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार
4- शांति कुमार, निरीक्षक हरिद्वार
5- दीप गौड़, आरक्षी जनपद हरिद्वार
6- राहुल आर्य, आरक्षी जनपद हरिद्वार
7- ललित मोहन बिष्ट, आरक्षी जनपद हरिद्वार

हर्षिल व थराली में आई प्राकृतिक आपदा में विशिष्ठ कार्य करने हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’
1- विवेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार
2- प्रदीप बिष्ट, निरीक्षक, जनपद हरिद्वार