हरिद्वार
खड़खड़ी क्षेत्र अंतर्गत शमशान घाट रोड पर निर्धन निकेतन के समीप स्थित ओम आश्रम की पूर्व निर्मित धर्मशाला में किए जा रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में मौके पर पहुंचकर अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला परिसर में लगभग 50×40 फीट बाईं ओर, 18×40 फीट सामने की ओर तथा 100×80 फीट दाईं ओर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्माण को नियमों के विपरीत पाया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ता एवं प्रबंधक ओम आश्रम रणछोड़ सिंह को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब तक सक्षम प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत न हो जाए, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और बिना अनुमति किए जा रहे किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं।
एचआरडीए ने धर्मशाला परिसर का अवैध निर्माण किया सील











