लक्सर।
खानपुर क्षेत्र में वन संपदा की अवैध लूट को अंजाम देने की कोशिश कर रहे वन माफिया की एक बड़ी साजिश को लक्सर वन विभाग ने समय रहते नाकाम कर दिया। गांव शेरपुर बेला से बिना अनुमति काटी गई शीशम की बेशकीमती लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया, जबकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर लक्सर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी के नेतृत्व में वन विभाग की एक विशेष टीम गठित कर खानपुर क्षेत्र में घेराबंदी की गई। जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तस्करों में हड़कंप मच गया। खुद को घिरता देख तस्करों ने शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जंगल से सटे नदी के पास एक खेत में छुपा दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
वन विभाग की टीम ने जान जोखिम में डालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद नदी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला। ट्रॉली में बड़ी मात्रा में शीशम की लकड़ी भरी हुई पाई गई। जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को तत्काल लक्सर वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शीशम की यह लकड़ी किसी किसान के खेत से अवैध रूप से काटी गई, जिसके लिए न तो कोई वैध अनुमति ली गई थी और न ही वन विभाग को कोई सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से ट्रैक्टर स्वामी की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वन विभाग ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि वन संपदा की लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कटान और लकड़ी तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
वन माफिया की साजिश नाकाम, नदी में छुपाई शीशम लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त







