नवीन चौहान,
हरिद्वार। सीपीयू की टीम ने एक शराबी को नशे की हालत में पकड़ा तो उसने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताते हुये सीपीयू को ही लोन दिलाने की पेशकश कर दी। सीपीयू के पहले तो आरोपी चालक के मुंह में मशीन लगाकर शराब की पुष्टि की फिर उसके वाहन को सीज कर दिया। मामला कनखल के जगजीतपुर चौकी का है।
हरिद्वार पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। जनता को यातायात नियमो की जानकारी दे रही है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। शनिवार की रात्रि सीपीयू की टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान सीपीयू ने चालकों के मुंह में एल्कोहल मीटर लगाकर शराब की मात्रा का परीक्षण किया। शराब की पुष्टि हो जाने पर चालक के वाहनों को सीज किया तथा चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इसी दौरान एक बाइक सवार को सीपीयू ने पकड़ लिया। जब बाइक चालक ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताया। जब सीपीयू ने चालक के मुंह में एल्कोहल परीक्षण करने वाली मशीन लगाई तो वह सीपीयू को लोन दिलाने की बात कहने लगा। सीपीयू ने आरोपी चालक को नशे की हालत में वाहन चलाने पर सख्त चेतावनी दी। जिसके बाद उसके वाहन को सीज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।