पहले किए 90 हजार चोरी, फिर एफआईआर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। व्यूटी पार्लर से 90 हजार की चोरी करने वाली एक युवती ने अपने बचाव के लिये दलित कानून का सहारा लिया। चिकित्सक का पैसा वापिस नहीं देने के लिये युवती ने ब्यूटी पार्लर के मालिक और उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ ही मारपीट, गाली गलौज और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके साथ ही एक भड़काऊ वीडियो भी वायरल कर दिया। फिलहाल लक्सर सीओ इस मामले की विवेचना कर रहे है।
लक्सर क्षेत्र में डॉ कुलवीर सिंह की पत्नी लक्ष्मी और बेटा मोहित एक व्यूटी पार्लर चलाते है। इस ब्यूटी पार्लर में एक युवती काम सीखने के लिये आती थी। गत दिनों उनके ब्यूटी पार्लर से 90 हजार की नकदी चोरी हो गई। पीड़ित लक्ष्मी ने काम सीखने वाली युवती से नकदी के संबंध में पूछताछ की। कुछ सख्ती के बाद युवती ने नकदी चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया। युवती ने बताया कि उक्त पैंसों से अपने प्रेमी के लिये बाइक दिलाई है। जिसके बाद युवती उसके प्रेमी और पीड़ित डॉ कुलवीर के बीच समझौते की बात हो गई। युवती ने करीब 50 हजार की रकम को वापिस कर दिया। जब युवती से 40 हजार की नकदी की मांग की गई तो वह चिकित्सक परिवार पर ही आरोप लगाने लगी। इसी बीच युवती ने एक तहरीर डॉ कुलवीर, लक्ष्मी और मोहित के नाम से दी। तहरीर में बताया कि कुलवीर व दोनों लोगों ने उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया है। पुलिस ने इस तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी डॉ कुलवीर सिंह और युवती के बीच लेनदेन का विवाद है। युवती ने 90 हजार की चोरी की थी। जिसका लिखित समझौता हुआ था। जिसमें से 50 हजार वापिस कर दिये गये है। इस प्रकरण में युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।