अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को हरिद्वार कोर्ट ने दी राहत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को जिला कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने जब ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह महिला पुलिस बल के साथ अधिशासी अभियंता राकेश कुमार के घर पहुंचे तो राकेश की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली वर्षा राजपूत कमरे का ताला बंद करके बाहर जा चुकी थी। पुलिस ने वर्षा के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास तो वह मोबाइल बंद आया। जिसके बाद पुलिस ने राकेश कुमार और उनके परिवार के सदस्यों को घर में प्रवेश कराया। पुलिस वर्षा राजपूत के आने का इंतजार देख रही है।
गत दिनों स्वीडन की रहने वाली एक महिला वर्षा राजपूत ने हरिद्वार निवासी बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार की दूसरी पत्नी होने का दावा किया था। मामला सुर्खियों में तब आया जब वर्षा राजपूत कोर्ट के आदेश से राकेश कुमार के घर में प्रवेश करने का अधिकार कोर्ट से लेकर आ गई। घर में एक कमरे में पहुंचते ही वर्षा राजपूत ने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और उनके बदतमीजी की गई। राकेश के परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और वर्षा राजपूत के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस इस मुकदमे की विवेचना कर रही है। वही राकेश कुमार ने वर्षा राजपूत के पत्नी होने के दावे के मामले में जिला जज से मदद की गुहार लगाई। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुये राकेश कुमार को बड़ी राहत दी है। जिला कोर्ट के आदेश की प्रति लेकर राकेश कुमार ज्वालापुर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट ने वर्षा राजपूत के 9 अप्रैल के आदेश को निरस्त कर दिया है। पुलिस वर्षा की तलाश में राकेश कुमार के घर गई थी। लेकिन वहां वर्षा के कमरे का ताला लगा था। पुलिस वर्षा की तलाश में जुटी है। वर्षा की प्रतीक्षा की जा रही है। यदि वह नहीं मिलती तो कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट से कहा जायेगा।
ये है पूरा मामला
हरिद्वार के सिडकुल में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनाती के दौरान राकेश कुमार के सरकारी ऑफिस में एक महिला वर्षा राजपूत सिडकुल स्थित एक प्लाट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिये मिली थी। वर्षा ने खुद को एनआरआई तलाकशुदा बताते हुये राकेश कुमार से मदद मांगते हुये उसका कार्य प्राथमिकता से करने की गुहार लगाई। वर्षा की परेशानी देखते हुये अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने महिला के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करा दिया। जिसके बाद एकाएक मामला तब सुर्खियों में आया जब अधिशासी अभियंता राकेश कुमार का तबादला टिहरी हो गया। जबकि वर्षा राजपूत ने राकेश कुमार पर मारपीट करने के साथ कई संगीन आरोप लगा दिये। वर्षा ने टिहरी थाने में राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि बाद में वर्षा राजपूत खुद ही अपने बयानों से पलट गई। मामला पूरी तरह से शांत हो गया था। लेकिन वर्षा के पत्नी होने के दावे ने एक बार फिर प्रकरण को गरम कर दिया है।