कैदी की मौत की जांच के लिये संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की नामित, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। बन्दी घनश्याम पुत्र दुर्गाराम की मौत के प्रकरण की जांच के लिये संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वे तत्परता से इस प्रकरण की जांच करते हुए जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला नैनीताल के थाना कालाढॅूंगी, ग्राम पाटकोट का निवासी घनश्याम 10 साल की सजा से दण्डित था। घनश्याम हरिद्वार कारागार में बंद था। 12 अप्रैल 2018 को तबीयत खराब होने पर कारागार चिकित्साधिकारी की राय से घनश्याम को इमरजेंसी में जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया था। जहां चिकित्साधिकारी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक के अनुरोध करने पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने बन्दी घनश्याम की मृत्यु की जांच के आदेश दिये हैं।