फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून पुलिस टीम बनी चैंपियन, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। 18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय वाहिनी पुलिस प्रतियोगिता 2018 के फाइनल मुकाबले में देहरादून पुलिस की टीम ने आईआरबी द्वितीय हरिद्वार को 3-1 के गोल के अन्तर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। चार दिनों तक चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले हुए है। खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता के रोमांच का बनाये रखा।


पुलिस लाईन रोशनाबाद में देहरादून पुलिस और आईआरबी द्वितीय के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लेकिन रोमांचक मुकाबले में देहरादून की टीम ने 3-1 से बढ़त बना ली। मैच अन्तिम क्षणों तक रोमांचक बना रहा। मैच के समाप्त होते ही देहरादून की टीम को विजयी घोषित कर दिया गया। डीआईजी गढ़वाल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती, सीओ सदर रचिता जुयाल व सभी हरिद्वार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोतवाली प्रभारी उपस्थित रहे।