हरिद्वार पुलिस में सब इंस्पेक्टरों के तबादले, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने कनखल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी उप निरीक्षक ओमकांत भूषण को दी है। कनखल थाने के प्रभारी की कुर्सी उप निरीक्षक अनुज सिंह के गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बाद रिक्त हो गई थी। इसके अतिरिक्त निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को एसओजी हरिद्वार प्रभारी पद पर रहने के साथ ही साइबर सेल प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वही निरीक्षक नवीन चंद्र सेमवाल को नारकोटिक्स सेल के साथ डीसीआरबी की जिम्मेदारी भी दी गई है। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को प्रभारी चौकी रायसी से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक गंगनहर भेजा गया है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर में समबद्ध कर दिया गया है।