कप्तान साहब रोशनाबाद में भी एक्शन की जरूरत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर पुलिस टीम ने कनखल के जगजीतपुर में शराब पीने वाले पर शिकंजा कसा था। पुलिस ने करीब 38 लोगों का चालान किया था तथा शराब परोसने वाले तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई को जनता की ओर से सराहा गया था। ऐसा ही दूसरा स्थान पुलिस मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है। जहां शाम होते ही शराबी चाय की दुकानों, रेस्टोरेंट को मयखानों में तब्दील कर देते है। शराब पीने वालों में अधिकतम ट्रकों के चालक व परिचालक के अलावा सिडकुल की कंपनी में कार्य करने वाले मध्यमवर्गीय लोग है। इन शराबियों के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खेल स्टेडियम व आसपास की महिलाओं ने कई बार थाने की पुलिस से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी की जगजीतपुर में कार्रवाई के बाद रोशनाबाद की जनता ने भी पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की गुहार लगाई है। जनता का भरोसा है कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके उनको इस गंभीर और घातक समस्या से निजात दिलायेंगे।