होटल में महिला को बुलाने पर मैनेजर समेत दो पर एफआईआर दर्ज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,   

हरिद्वार। सिडकुल की एक फैक्ट्री मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि उसको नौकरी के दौरान स्थायी करने का भरोसा दिया गया था। लेकिन तीन साल की नौकरी में उसको स्थायी नहीं किया गया। जब स्थायी करने की बात की गई तो उसे होटल में मिलने के लिये बुलाया गया। मना करने पर नौकरी से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस प्रकरण में सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस पीड़िता की शिकायत की सत्यता का पता लगाने के लिये गहनता से छानबीन कर रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एक फैक्ट्री में अस्थायी तौर पर कार्य करने वाली महिला ने तहरीर दी है। बताया कि फैक्ट्री मैनेजर ने उसको स्थायी करने का भरोसा दिया था। जिसके चलते वह तीन सालों से नौकरी कर रही थी। जब उसने स्थायी करने की बात की तो मैनेजर व उसके साथी ने होटल में मिलने के लिये बुलाया। जब मना कर दिया तो दोनों लोगों ने गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई। इसी दौरान वह छुट्टी चली गई। जब वापिस आई तो मैनेजर ने नौकरी से बाहर निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।