युवती की फोटो लगाकर बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, मुकदमा दर्ज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवती का फोटो फर्जी फेसबुक आईडी पर लगाया हुआ था। जिसका पता चलने के बाद युवती ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपी व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है।
कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि एक पीड़ित युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसका फोटो लगाकर एक फेसबुक एकाउंट बनाया हुआ है। उस फर्जी फेसबुक पर दोस्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। जब उसने फेसबुक पर अपनी फोटो देखी तो वह चकित रह गई। युवती ने यह बात परिजनों को बताई। जिसके बाद युवती ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति कौन है और किस उद्देश्य से उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की फोटो लगाई है। इस बात का पता लगाया जायेगा।