नवीन चौहान,
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने चार तस्करों के नामों का खुलासा किया है। चारों तस्कर बेहद शातिर अपराधी है। उक्त सभी आरोपीगण मवेशियों के मांस की अवैध तस्करी करने में संलिप्त है। गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने आरोपियों के नामों का पता कर लिया है। पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा देंगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बरामद मांस को सील कर दिया है।
गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र रुड़की हरिद्वार की टीम ने थाना भगवानपुर क्षेत्रांगर्त गांव सिकंदरपुर भैंसवाल में एक घर पर छापा मारा। पुलिस की छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपी छतों से कूदकद फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने गोवंश के एक बैल को मौके से आधी गर्दन कटी हुई हुए बरामद किया (लगभग 600 किलोग्राम गोवंश मांस) व एक गोवंश की खाल को भी बरामद किया तथा मौके से 03 छुरी व 01चापड़ व 03 कुल्हाड़ी तथा 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू 01 लकड़ी का गुटका बरामद किया।
पुलिस ने आरोपियों के नामों का पता किया तो जहांगीर कुरैशी पुत्र रशीद कुरैशी उम्र लगभग 35 वर्ष, रशीद कुरैशी पुत्र पहलवान कुरैशी उम्र लगभग 60 वर्ष व काला कुरैशी पुत्र वकील कुरैशी उम्र लगभग 29 वर्ष और परवेज पुत्र मुस्ताक उम्र लगभग 34 वर्ष का खुलासा किया। उक्त सभी लोग काफी समय से गायों के कटान का कार्य करने में संलिप्त है। सभी आरोपीगण ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ थाना भगवानपुर में उत्तराखंड गोवंश अधिनियम की धारा- 3/5/11 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शरद सिंह, कुलदीप सिंह , सुनील कुमार, राकेश कुमार शामिल रहे।